Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsPilibhit Devotees Fined for Disturbance at Jageshwar Dham Sent Back After Apology

जागेश्वर धाम में हंगामा काटने पर श्रद्धालुओं का कटा चालान

जागेश्वर धाम में हंगामा करने वाले पीलीभीत के श्रद्धालुओं का दन्या पुलिस ने चालान काटा। शुक्रवार को पांच श्रद्धालु कुत्ते के साथ मंदिर पहुंचे, जबकि मंदिर का गेट बंद था। जब श्रद्धालुओं को रोका गया, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 7 Sep 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on

जागेश्वर धाम में हंगामा काटने वाले पीलीभीत निवासी श्रद्धालुओं का दन्या पुलिस ने चालान काटा है। माफीनामे के बाद श्रद्धालुओं को वापस पीलीभीत भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम तलरिया सुनगढ़ी पीलीभीत यूपी से पांच श्रद्धालु कुत्ते को साथ लेकर जागेश्वर धाम पहुंचे थे। लेकिन तब तक जागेश्वर मंदिर का गेट बंद कर दिया गया था। नियमानुसार शायं कालीन आरती के बाद मंदिर के अंदर घुसने की मनाही है। लेकिन श्रद्धालु जबरन अंदर घुस आए। एएसआई के अधीन एसआईएस के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकना चाहा तो मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक महिला श्रद्धालु ने जमकर हंगामा काटा। सुरक्षा गार्ड बलंत सिंह नेगी दन्या थाने में तहरीद दी। दन्या थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं से इस संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने भूलवश अभद्रता होने की बात कही है। श्रद्धालु विनोद कश्यप, ऊषा कश्यप, अक्षत कश्यप, अनमोल कश्यप, अंजली कश्यप का पुलिस एक्ट में चालान काटा गया है। सभी को वापस पीलीभीत भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें