Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsPensioners Ceremony Highlights Issues with Golden Card in Government Pensioners Welfare Organization

गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने की मांग

नगर पंचायत सभागार में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन का समारोह हुआ, जहां पेंशनर्स ने गोल्डन कार्ड की विसंगतियों पर चर्चा की। पेंशनर्स ने समस्याओं को दूर करने और गोल्डन कार्ड को प्रभावी ढंग से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 18 Dec 2024 08:43 PM
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत सभागार में बुधवार को गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन का पेंशनर्स समारोह हुआ। मौके पर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। पेंशनर्स ने गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने की मांग की। बुधवार को हुए समारोह में वक्ताओं ने कहा कि गोल्डन कार्ड में कई विसंगतियां हैं, लेकिन उन्हें दूर नहीं किया जा सका है। पेंशनर्स ने विसंगतियों को दूर कर इसे प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की। मौके पर वरिष्ठ पेंशनर्स बाला दत्त काण्डपाल, पान देव काण्डपाल, नारायण दत्त जोशी, मोहन सिंह, प्रकाश चंद्र, किशन राम, हेमा देवी, कुंती देवी, गीता देवी, पार्वती देवी और रेवती देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। यहां संगठन के अध्यक्ष केपीएस अधिकारी, जेएस बिष्ट, नपं के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी, सेवानिवृत खंड शिक्षा अधिकारी ओपी हर्बोला, भूपाल सिंह चौहान, कृपाल राम, प्रेम राम, पीएस मेहरा, नंदन सिंह, बिपिन चंद्र मठपाल, प्रताप राम, भुवन काण्डपाल, युगल किशोर तिवारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें