Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsPC Nainwal Addresses Migrants Issues and National Security in Ranikhet

‘आतंक और पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब

उत्तराखंड प्रवासी परिषद के उपाध्यक्ष पीसी नैनवाल ने रानीखेत में कहा कि सरकार ने पाकिस्तान के आतंक का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं पर चर्चा करने और प्रवासियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 12 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
‘आतंक और पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब

उत्तराखंड प्रवासी परिषद के उपाध्यक्ष पीसी नैनवाल का सोमवार को रानीखेत पहुंचे। यहां उन्होंने कहा है कि सरकार ने पाकिस्तान के आतंक का मुंहतोड़ जवाब दिया है। देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इससे पूर्व नैलवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। लोनिवि गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए ही उन्हें यह मंत्रालय सौंपा गया है। वह प्रत्येक जिले में घूमकर प्रवासियों की समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे।

कार्यकर्ताओं को उन्होंने जनता के साथ संपर्क बढ़ाने तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। यहां मंडल अध्यक्ष ललित मेहरा, कुमाऊं संयोजिका विमला रावत, दर्शन मेहरा, चंदन भगत, गिरीश भगत, मोहन नेगी, विमल भट्ट, नरेश डोबरियाल, राजेंद्र जसवाल, हंसा दत्त बवाड़ी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें