Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsParents Demand School Integration in Almora Protest Warning Issued

आदेश के बाद भी स्कूलों का एकीकरण नहीं होने पर रोष

अल्मोड़ा के बल्टा क्षेत्र के अभिभावकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने राजकीय जूनियर हाईस्कूल और राजकीय उत्तचर माध्यमिक विद्यालय बल्टा के अलग संचालित होने पर नाराजगी जताई। अभिभावकों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 27 April 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
आदेश के बाद भी स्कूलों का एकीकरण नहीं होने पर रोष

अल्मोड़ा। बल्टा क्षेत्र के अभिभावकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। शासनादेश के बावजूद राजकीय जूनियर हाईस्कूल और राजकीय उत्तचर माध्यमिक विद्यालय बल्टा के अलग-अलग संचालित होने पर नाराजगी जताई। जल्द स्कूलों का एकीकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। अभिभावकों का कहना है कि 2014 में राजकीय जूनियर हाईस्कूल का उच्चीकण किया गया था। इसके बाद शिक्षकों की नियुक्ति भी की गई थी, लेकिन 2020 में तात्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जूहा बल्टा में प्रधानाध्यापक भेजकर स्कूलों को अलग-अलग संचालित कर दिया। तब से जूनियर हाईस्कूल बल्टा और राउमावि बल्टा अलग-अलग संचालित हो रहे हैं। कहना है कि शासनादेश में भी दोनों स्कूलों को एक साथ संचालित करने की बात कही गई है, लेकिन विभागीय आदेशों के बाद भी जूनियर हाईस्कूल अलग से संचालित किया जा रहा है। इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। कहा कि कई बार शिक्षा विभाग को इससे अवगत कराने के बावजूद स्कूलों का एकीकरण नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें