कर्मियों ने देर रात की गश्त, ग्रामीणों को भी किया सतर्क
मरचूला क्षेत्र में बाघ और गुलदार की गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग और पुलिस ने गश्त बढ़ाई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है। विशेष रूप से, ग्रामीणों को झाड़ियों में...
मरचूला क्षेत्र में बाघ और गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शनिवार देर रात तक क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस ने गश्त की। साथ ही ग्रामीणों से भी एहतियात बरतने की अपील की। मरचूला क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाघ और तेंदुए की गतिविधि देखी जा रही है। मरचूला बाजार में पुल के पास गुलदार दिखने से लोग भय में जी रहे हैं। वहीं, वन विभाग की ओर से भी आसपास के सभी गावों में गश्त बढ़ा दी गई है। शनिवार देर रात तक पुलिस और वन विभाग की ओर से क्षेत्र में गश्त की गई। साथ ही वन प्रभाग अल्मोड़ा और कालागढ़ टाइगर रिजर्व के वन कर्मियों की ओर से ज़नजागरूकता अभियान भी चलाया गया। ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की गई। वन विभाग ने ग्रामीणों से झाड़ियों आदि में ना जाने, गांव के रास्तों में झाड़ियों की साफ सफाई का ध्यान रखने, वन क्षेत्र में लकड़ी और चारे के लिए समूह में जाने, पालतू जानवरों को समय से घर या गौशाला आदि सुरक्षित स्थान पर ले जाने आदि सावधानियां बरतने को कहा है। सल्ट पुलिस ने भी दो पहिया वाहन चालकों को रात में सफर ना करने की सलाह दी है। जौरासी रेंज में अल्मोड़ा वन प्रभाग के वन कर्मी झड़गांव, नागतले, बंद्राण, कूपी आदि गाँवों में गश्त और ग्रामीणों को जागरूक करने में लगे हुए हैं। शनिवार देर रात गश्त के दौरान थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, मंदाल रेंज के वन दरोगा भगत सिंह, वन आरक्षी विवेक वर्मा, बीटवाचर जगदीश शर्मा, देवेंद्र सिंह, अनूप गोस्वामी, जयदीप आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।