Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाOld Pension Restoration Platform Submits Memorandum to Dwarahat MLA Bisht

एनपीएस का विरोध, पुरानी पेंशन की मांग

पुरानी पेंशन बहाली मंच ने द्वाराहाट विधायक को दिया ज्ञापन पुरानी पेंशन बहाली मंच ने द्वाराहाट विधायक को दिया ज्ञापन पुरानी पेंशन बहाली मंच ने द्वाराहा

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 18 Aug 2024 04:51 PM
share Share

पुरानी पेंशन बहाली मंच ने द्वाराहाट विधायक को दिया ज्ञापन विधायक बिष्ट से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की

द्वाराहाट, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वाराहाट और चौखुटिया के बैनर तले सभी शिक्षक कर्मचारी एकजुट होकर रविवार को क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट से मिले। विधायक को ज्ञापन सौंप पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।

ज्ञापन देने पहुंचे मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि वह नई पेंशन योजना का पुरजोर विरोध करते हैं। गैरसैंण विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को मुखरता से उठाएंगे। ताकि सरकार पुरानी पेंशन की बहाली करे। एनएमओपीएस के जिला आईटी प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। ज्ञापन सौंपकर और मुख्यमंत्री को राखी भेजकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है।

वहीं, विधायक मदन सिंह बिष्ट ने विधानसभा सत्र में इस विषय को सरकार के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया। यहां द्वाराहाट ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष मोहन जोशी, सचिव नंद बल्लभ मैनाली, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण आर्या, संरक्षक गणेश भट्ट, सलाहकार डॉ. बलवंत अधिकारी, महिला शाखा अध्यक्ष प्रीति अधिकारी, पूजा गोस्वामी, भावना हरबोला, दीपा नेगी आदि रहे।

फोटो- 19एएलएम 11 पी

परिचय- पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वाराहाट और चौखुटिया ने रविवार को विधायक को ज्ञापन सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें