एनपीएस का विरोध, पुरानी पेंशन की मांग
पुरानी पेंशन बहाली मंच ने द्वाराहाट विधायक को दिया ज्ञापन पुरानी पेंशन बहाली मंच ने द्वाराहाट विधायक को दिया ज्ञापन पुरानी पेंशन बहाली मंच ने द्वाराहा
पुरानी पेंशन बहाली मंच ने द्वाराहाट विधायक को दिया ज्ञापन विधायक बिष्ट से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की
द्वाराहाट, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वाराहाट और चौखुटिया के बैनर तले सभी शिक्षक कर्मचारी एकजुट होकर रविवार को क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट से मिले। विधायक को ज्ञापन सौंप पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।
ज्ञापन देने पहुंचे मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि वह नई पेंशन योजना का पुरजोर विरोध करते हैं। गैरसैंण विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को मुखरता से उठाएंगे। ताकि सरकार पुरानी पेंशन की बहाली करे। एनएमओपीएस के जिला आईटी प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। ज्ञापन सौंपकर और मुख्यमंत्री को राखी भेजकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है।
वहीं, विधायक मदन सिंह बिष्ट ने विधानसभा सत्र में इस विषय को सरकार के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया। यहां द्वाराहाट ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष मोहन जोशी, सचिव नंद बल्लभ मैनाली, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण आर्या, संरक्षक गणेश भट्ट, सलाहकार डॉ. बलवंत अधिकारी, महिला शाखा अध्यक्ष प्रीति अधिकारी, पूजा गोस्वामी, भावना हरबोला, दीपा नेगी आदि रहे।
फोटो- 19एएलएम 11 पी
परिचय- पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वाराहाट और चौखुटिया ने रविवार को विधायक को ज्ञापन सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।