पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अनवरत चलेगा संघर्ष
रानीखेत में उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा की गई। एक मई को दिल्ली में प्रस्तावित रैली की तैयारी के लिए पुरानी कार्यकारिणी का निर्विरोध चयन...

रानीखेत। उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर जोर शोर से चर्चा हुई। इस मुद्दे को लेकर अभी तक किए गए संघर्षों की समीक्षा की, साथ ही एक मई को दिल्ली में प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए पुरानी कार्यकारिणी का निर्विरोध चयन किया। गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय सभागार में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन मुद्दे को लेकर लंबे समय से संघर्ष चल रहा है, लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हो सकी है। कनिष्ठ सहायक से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर पदोन्नति के लिए आभार जताया। बैठक में शिक्षा विभाग से कोषाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ अल्मोड़ा एसोसिएशन अमित शर्मा, उपाध्यक्ष तारी राम, राजकीय शिक्षक संघ के मंत्री मनोज जोशी, प्रताप जलाल, दिनेश भंडारी आदि भी थे। एक मई को दिल्ली रैली में भागीदारी के लिए उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी के संरक्षक पीएस बोरा, अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुसाई, उपाध्यक्ष रोहित जोशी, जिला मंत्री हरीश जोशी, संगठन मंत्री मोहित कनवाल, कोषाध्यक्ष दीपक पांडे को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।