Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsNew Year Mela at Vimalkot Shakti Peeth Bhagwati Temple with Bhajan and Cultural Programs

नव वर्ष पर विमलकोट मंदिर में होंगे रंगारंग कार्यक्रम

नव वर्ष के अवसर पर विमलकोट शक्तिपीठ भगवती मंदिर में मेले का आयोजन किया जाएगा। इस बार भजन कीर्तन मंडली और कुमाऊं के प्रसिद्ध गायकों की प्रस्तुति होगी। मेले में रंगारंग कार्यक्रम और भंडारा भी होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 30 Dec 2024 09:24 PM
share Share
Follow Us on

नव वर्ष के आगमन पर विमलकोट शक्तिपीठ भगवती मंदिर में मेले का आयोजन होगा। मेले में भजन कीर्तनों और रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इसके लिए मंदिर कमेटी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विमलकोट शक्तिपीठ भगवती मंदिर में हर साल नव वर्ष पर मेला लगता है। मंदिर कमेटी के मुताबिक इस बार भी मेले का आयोजन धूमधाम से होगा। नए साल के पहले दिन के मौके पर हल्द्वानी से भजन कीर्तन मंडली यहां पहुंचकर गायन करेगी। साथ ही कुमाऊं के स्टार गायक चंद्रप्रकाश और राकेश पनेरु की ओर से भी प्रस्तुति दी जाएगी। नौ से चार बजे तक रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रहेगी। साथ ही भंडारा भी लगेगा। मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक दरवान सिंह रावत ने बताया कि मंदिर परिसर में करीब तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। धौलछीना से मंदिर तक पैदल सड़क भी ठीक करवा ली गई है। श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सुबह आठ से देर रात्रि तक मंदिर खोला जाएगा। थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस व महिला पुलिस भी तैनात रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें