Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsNational Science Day Celebrated at Matila Dhura School with Innovative Science Models

वैज्ञानिक सिद्धांतों को मॉडलों के माध्यम से किया प्रदर्शित

ताड़ीखेत विकासखंड के राप्रावि मटीलाधूरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। छात्रों ने विभिन्न विज्ञान आधारित मॉडल जैसे ज्वालामुखी, सौर मंडल, जल चक्र, और पवन चक्की का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 28 Feb 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
वैज्ञानिक सिद्धांतों को मॉडलों के माध्यम से किया प्रदर्शित

ताड़ीखेत विकासखंड के राप्रावि मटीलाधूरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। छात्र छात्राओं ने विज्ञान आधारित विभिन्न माडलों का प्रदर्शन कर प्रतिभा दिखाई। छात्रों ने ज्वालामुखी पर्वत, सौर मंडल, ग्रीन हाउस, सूर्य घड़ी, रेत घड़ी, पवन चक्की, जल चक्र, होलोग्राम प्रोजेक्टर, मोटरलेस पंखा, सौर ऊर्जा सहित विभिन्न विज्ञान प्रयोगों और मॉडलों का प्रदर्शन किया। चुंबकीय बल प्रयोग, जल से बिजली उत्पादन, वर्षा जल संचयन, पेरिस्कोप, बैलून रॉकेट, हाथ धोने की मशीन, पुली सिस्टम, स्टेथोस्कोप मॉडल, रंगों का विज्ञान (स्पिनिंग डिस्क) जैसे शिक्षाप्रद मॉडल भी प्रस्तुत किए। प्राकृतिक घटनाओं और वैज्ञानिक सिद्धांतों को माडलों के माध्यम से समझाया गया। यहां प्रधानाध्यापक भास्कर जोशी, पीटीए अध्यक्ष पान सिंह ,हरीश बिष्ट, कुशाल सिंह, ज्योति बिष्ट, तारा देवी, भावना भंडारी आदि अभिभावक भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें