Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsMulti-Purpose Camp in Almora Residents Demand Basic Amenities

लमगड़ा के लोगों ने प्रशासन से मांगी मूलभूत सुविधाएं

अल्मोड़ा के देवीथल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जहां स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर सुविधाएं मांगी। विधायक मोहन सिंह मेहरा ने शिकायतों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 6 March 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
लमगड़ा के लोगों ने प्रशासन से मांगी मूलभूत सुविधाएं

अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। लमगड़ा के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय देवीथल में गुरुवार को बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। शिविर में स्थानीय और आसपास के लोगों ने प्रशासन से मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। वहीं क्षेत्र की अनदेखी पर नाराजगी भी जाहिर की। जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने कई समस्याएं बताईं। लोगों न बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। कहा कि बारिश में बिजली गुल हो जाती है। स्वास्थ्य सुविधा को सुधारने की जरूरत है। लोगों ने प्रमाणपत्र बनवाने, योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की। विधायक मोहन सिंह मेहरा ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों का गंभीरता से लें। किसी भी फरियादी को मायूस लौटना उचित नहीं है। अधिकारियों को गांव-गांव जाकर समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण के निर्देश दिए। अगर इसके बाद भी लोगों की शिकायतों का समाधान नहीं होता है तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिविर में कुल 24 शिकायतें मिलीं। इनमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, प्रशासक ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगडवाल, एसडीएम एनएस नगनयाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

सरकारी विभागों ने लगाए स्टॉल

शिविर में चिकित्सा, समाज कल्याण विभाग, उद्यान, कृषि, राजस्व विभाग समेत अन्य ने स्टॉल लगाए। लोगों को प्रमाणपत्र बनाने के साथ योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषि और उद्यान विभाग ने लोगों को खेती की तरफ अग्रसर करने के लिए उत्तम बीज और उपकरणों के बारे में बताया। जिससे लोग अपनी आजीविका को बढ़ा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें