ऊर्जा निगम की लापरवाही पर हंगामा, अनुपस्थितों को नोटिस
मंगलवार को तहसील परिसर में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने अपनी समस्याओं का समाधान मांगा। देघाट सब स्टेशन पर ऊर्जा निगम की लापरवाही को लेकर लोगों ने हंगामा किया। विधायक महेश...

तहसील परिसर में मंगलवार को बहुउद्देशीय शिविर लगा। इसमें लोग अपनी समस्याओं के निदान के लिए पहुंचे। देघाट सब स्टेशन को लेकर लोगों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा। वहीं, एसडीएम की ओर से अनुपस्थित विभागों को नोटिस जारी किए गए। मंगलवार को बहुद्देशीय शिविर का शुभारंभ विधायक महेश जीना और एसडीएम स्याल्दे सीमा विश्वकर्मा ने किया। विभिन्न विभागों की 46 शिकायतें दर्ज की गईं। सबसे अधिक शिकायतें ऊर्जा निगम की आईं। देघाट सब स्टेशन को लेकर कमला दत्त, सुरेंद्र प्रकाश, बाला दत्त, अशोक तिवारी, पूरन रजवार, भुवन गिरी आदि ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा काटा। विधायक महेश जीना ने विभाग की कार्यप्रणाली पर आपत्ति जताई और विभाग के खिलाफ धरना देने की बात कही। वहीं, शिविर में कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे थे।
इससे लोगों की कई समस्याओं का निदान नहीं हो सका। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने अनुपस्थित रहने वाले विभागों का कारण बताओ नोटिस जारी किए। साथ ही एक दिन का वेतन रोकने का भी आदेश दिया। इसके अलावा लोनिवि, पीएमजीएसवाई, शिक्षा विभाग, खाद्यान्न विभाग, पेयजल, जल जीवन मिशन, पशुपालन, विभाग से संबंधित समस्याओं का भी निदान किया गया। शिविर में जिला दिव्यांग व पुनर्वास विभाग ने व्हीलचेयर, कान की मशीन, लाठी, कमर की बेल्ट आदि और ग्राम विकास विभाग ने 50 बीपीएल प्रमाण पत्र व 15 पेंशन के प्रस्ताव जारी किए।
इन समस्याओं के भी निदान की मांग
शिविर में कल्याणपुर मटेला मोटर मार्ग, रोटापानी मोटर मार्ग की समस्याओं के भी निदान की मांग लोगों ने उठाई। प्रेम गिरी लावारिस पशुओं और शिक्षा विभाग में गेस्ट टीचरों ने वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। पेयजल, शौचालय आदि समस्याओं की भी लोगों ने जल्द निदान की मांग की। वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आवास का सर्वे नहीं करने की भी बात कही।
रंगारंग कार्यक्रम हुए प्रस्तुत
कलीयालिगुण से आई महिला समूहों ने अपनी प्रस्तुति से पेड़ों को संरक्षित करने का संदेश दिया। इसमें सुशीला, सरस्वती, गंगा, विमला व शांति शामिल रहीं। वहीं, शिविर में जिला विकास अधिकारी संतोष पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, तहसीलदार दिवान गिरी, बीडीओ धन राम, सहायक अभियन्ता सिंचाई एसएस कराया, कुन्दन लाल, राधा रमण उप्रेती, हृदेश मेहरा, राधे सिंह बंगारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।