Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाMontessori school 39 s anniversary celebrated with great pomp

धूमधाम से मनाया मांटेसरी स्कूल का वार्षिकोत्सव

बग्वालीपोखर में दीक्षा मांटेसरी स्कूल का वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश की संस्कृति को एक मंच पर लाकर सबको झूमने को मजबूर किया। बेटी बचाओ बेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 18 Feb 2020 06:02 PM
share Share

बग्वालीपोखर में दीक्षा मांटेसरी स्कूल का वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश की संस्कृति को एक मंच पर लाकर सबको झूमने को मजबूर किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत, प्लास्टिक उन्मूलन आदि कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों सहित उपस्थित जनता की खूब तालियां बटोरी। वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, कांग्रेस नेता पूर्व विधायक मदन बिष्ट, ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला ने सयुंक्त रूप से दीप जलाकर किया। सांसद प्रदीप टम्टा ने विद्यालय के विकास के लिए अपनी निधि से 5 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का सर्वागीण विकास संभव है। ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला ने भी विद्यालय विकास के लिए 1.50 लाख देने की घोषणा की। प्रबंधक डीसी पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्या दीक्षा पांडेय ने वार्षिक आख्या पेश करते हुए वर्ष भर की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। बच्चों ने कुमाउनी, गढ़वाली, जौनसारी, पंजाबी सहित विभिन्न राज्यों की संस्कृति पर आधारित रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र किरौला ने भी विचार रखे। यहां मंजू जोशी, ममता, कमला, विमला जोशी, दिनेश चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें