Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsMobile Library Launched to Inspire Reading Among Students and Citizens

नागरिकों में पढ़ने की रुचि जगाएगा रानीखेत कैंट बोर्ड

छावनी परिषद ने छात्रों और नागरिकों में साहित्य के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए मोबाइल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मोहन नेगी ने कहा कि पढ़ने की जिज्ञासा कम हो रही है, इसलिए यह पहल की गई है। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 9 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
नागरिकों में पढ़ने की रुचि जगाएगा रानीखेत कैंट बोर्ड

छात्र छात्राओं और आम नागरिकों में साहित्य के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को छावनी परिषद ने मोबाइल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि छावनी परिषद के एकल सभासद मोहन नेगी और जोगेंद्र बिष्ट रहे। कैंट बोर्ड सीईओ कुणाल रोहिला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि लोगों में पढ़ने की जिज्ञासा कम हो रही है। साहित्य के प्रति रुझान भी कम हो रहा है। उनमें पढ़ने की रुचि पैदा करने के लिए ही मोबाइल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया है। अधिक से अधिक लोग इस लाइब्रेरी का लाभ उठाना चाहिए। इसके साथ ही छावनी क्षेत्र को स्वस्थ्य एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण डस्टबिन वितरण का भी शुभारंभ किया गया।

पॉलीथीन उन्मूलन के मद्देनजर प्रत्येक दुकानदार को डस्टबिन दिया जाएगा। कार्यकम में प्रशासनिक अधिकारी रमा नेगी, राजस्व अधीक्षक राजेंद्र पंत, स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप, चंदन कुमार, रेंजर कमल फर्त्याल, गोपाल राम, अकील अहमद, कृपाल सिंह महरा, डीएस राणा, चंद्रभानु राणा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें