नागरिकों में पढ़ने की रुचि जगाएगा रानीखेत कैंट बोर्ड
छावनी परिषद ने छात्रों और नागरिकों में साहित्य के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए मोबाइल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मोहन नेगी ने कहा कि पढ़ने की जिज्ञासा कम हो रही है, इसलिए यह पहल की गई है। इसके...
छात्र छात्राओं और आम नागरिकों में साहित्य के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को छावनी परिषद ने मोबाइल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि छावनी परिषद के एकल सभासद मोहन नेगी और जोगेंद्र बिष्ट रहे। कैंट बोर्ड सीईओ कुणाल रोहिला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि लोगों में पढ़ने की जिज्ञासा कम हो रही है। साहित्य के प्रति रुझान भी कम हो रहा है। उनमें पढ़ने की रुचि पैदा करने के लिए ही मोबाइल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया है। अधिक से अधिक लोग इस लाइब्रेरी का लाभ उठाना चाहिए। इसके साथ ही छावनी क्षेत्र को स्वस्थ्य एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण डस्टबिन वितरण का भी शुभारंभ किया गया।
पॉलीथीन उन्मूलन के मद्देनजर प्रत्येक दुकानदार को डस्टबिन दिया जाएगा। कार्यकम में प्रशासनिक अधिकारी रमा नेगी, राजस्व अधीक्षक राजेंद्र पंत, स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप, चंदन कुमार, रेंजर कमल फर्त्याल, गोपाल राम, अकील अहमद, कृपाल सिंह महरा, डीएस राणा, चंद्रभानु राणा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।