Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsMLA visited Bangoda to know people s problems

विधायक ने बंगोड़ा का भ्रमण कर जानी लोगों की समस्याएं

रानीखेत। क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने रविवार को बंगोड़ा एवं आस-पास के गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने क्षेत्र में रामगंगा पेयजल योजना का पूरी तरह लाभ नहीं मिल पाने सहित...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 19 Jan 2020 04:58 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने रविवार को बंगोड़ा एवं आसपास के गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने क्षेत्र में रामगंगा पेयजल योजना का पूरी तरह लाभ नहीं मिल पाने सहित विभिन्न समस्या उठाई। इस दौरान विधायक ने विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के साथ संपर्क मार्गों के निर्माण का आश्वासन दिया।रविवार को क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने सुदूरवर्ती बंगोड़ा सहित पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं जानी। ग्रामीणों ने संपर्क मार्गों, पेयजल सहित विभिन्न समस्याएं उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि रामगंगा योजना से बंगोड़ा, बैना आदि के ग्रामीणों को अब तक कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। पेयजल व्यवस्था का लाभ नहीं मिलने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ हिस्सों में आपूर्ति होती है, पर अंतिम छोर के गांवों तक अब भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीणों ने समस्या का शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग उठाई। विधायक माहरा ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन देते हुए कहा कि, गांवों में दस से अधिक बड़ी योजनाओं पर कार्य किए जाएंगी। उन्होंने संपर्क मार्गों के लिए भी विधायक निधि से धनराशि देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, प्रधान भगवती प्रसाद, माधो राम, हरीश सिंह, जीवन सिंह, खीम सिंह, त्रिलोक सिंह, चंदन बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें