स्कूल गई छात्रा नहीं लौटी वापस, गुमशुदगी दर्ज
धौलछीना की एक 17 वर्षीय छात्रा चार दिन से लापता है। परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी है। छात्रा शुक्रवार को टीसी कटाने के लिए बाड़ेछीना आई थी और उसके बाद से कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर...

धौलछीना। थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा चार दिन से लापता है। छात्रा का कोई सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि उनकी 17 साल की बेटी शुक्रवार को टीसी कटाने के लिए बाड़ेछीना आई थी। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटी है। पिता ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से मदद मांगी। पिता ने पुलिस से बेटी को तलाशने की गुहार लगाई। एसओ विजय नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। जल्द उसे बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।