Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsMissing Minor Student Allegedly Lured by Guest Teacher in Chaukhutia

चौखुटिया में छात्रा हुई लापता, गेस्ट टीचर पर आरोप

चौखुटिया में एक नाबालिग छात्रा मंगलवार को बाजार गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। छात्रा की मां ने शिकायत की कि उसे एक गेस्ट टीचर कमालुद्दीन ने बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 23 Oct 2024 12:03 PM
share Share
Follow Us on

चौखुटिया। थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाजार गई एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई है। एक गेस्ट टीचर पर किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी मंगलवार को स्टेशनरी खरीदने बाजार गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। तमाम जगह ढूढखोज के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। महिला का कहना है कि लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पूर्व में बेटी के स्कूल में शिक्षक रह चुका कमालुद्दीन नाम के व्यक्ति के साथ उसे देखा गया था। दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे। महिला ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में थानाध्यक्ष सतीश कापड़ी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें