Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsMedical College to Protect Kumaon Residents from Animal and Insect-Borne Diseases

जानवरों व कीटों से होने वाली बीमारियों का निकलेगा तोड़

मेडिकल कॉलेज अब कुमाऊं के लोगों को जानवरों और कीटों से होने वाली बिमारियों से बचाएगा। मरीजों की मुफ्त जांच की जाएगी ताकि समय पर इन बिमारियों का पता लगाया जा सके। यह बिमारियां जानलेवा हो सकती हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 14 Jan 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on

मेडिकल कॉलेज अब पूरे कुमाऊं के लोगों को जानवरों और कीटों से होने वाली बिमारियों से बचाएगा। समय पर पता नहीं चलने पर यह बिमारियां जान के लिए खतरा बन जाती हैं। इसके लिए मेडिकल कॉलेज फ्री में मरीजों की जांच करेगा। ताकि लोगों को इन बिमारियों से बचाया जा सके। जानवरों और कीटों के माध्यम से लोगों में कई तरह की बिमारियां फैलती हैं। शुरुआती दौर में इन बिमारियों के लक्षण बुखार की तरह ही होते हैं। इस कारण लोगों का सही से इलाज नहीं हो पाता। समय पर पता नहीं लगने पर यह बिमारियां जानलेवा बन जाती हैं और इसके कारण लोगों की मौत भी हो जाती हैं, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज लोगों को इन बिमारियों से बचाने के लिए प्रयासों में लगा हुआ है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल नई दिल्ली के बीच नेशन वन हैल्थ प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ जुनोसिस के लिए समझौता हुआ है। समझौते के तहत मेडिकल कॉलेज लोगों की जांच कर इन बिमारियों का पता लगाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें