जागेश्वर धाम में बाबा के दर्शन को उमड़े भक्त
अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम में नवरात्र के बाद भी भक्तों की भीड़ बनी हुई है। रविवार को अवकाश के कारण श्रद्धालुओं ने घंटों इंतजार किया। दशहरा और वीकेंड के चलते भक्तों की संख्या बढ़ गई है। स्थानीय और अन्य...
अल्मोड़ा। नवरात्र खत्म होने के बाद भी जागेश्वर धाम में भक्तों की आवाजाही जारी है। रविवार को अवकाश के चलते यहां श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा रही। भक्तों को अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। दशहरा और वीकेंड के चलते जागेश्वर धाम में शनिवार से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। स्थानीय के अलावा यहां अन्य राज्यों से सैकड़ों की संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। कई भक्तों को रात के समय ठहरने के लिए जगह तक नहीं मिली। यहां के सभी होटल और लॉज पूरी तरह से पैक रहे। रविवार को सुबह होते ही मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। भक्तों को बाबा के दर्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। मंदिर परिसर में चारों ओर श्रद्धालु रुद्राभिषेक, नवग्रह पूजन, कालसर्प पूजन, महामृत्युंज जाप आदि अनुष्ठान संपन्न कराने के लिए तांता लगा रहा। भक्तों की भीड़ अधिक होने से पुलिस को भी व्यवस्था को ठीक करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।