जागेश्वर धाम में बाबा के दर्शन को पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु
गोवर्धन के अवसर पर भक्तों ने लिया बाबा का आशीर्वाद जागेश्वर धाम में बाबा के को पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु जागेश्वर धाम में बाबा के को पहुंचे सैकड़ों श्
अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। गोवर्धन के अवसर पर जागेश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार सुबह से ही भक्त बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतार में जमे रहे। इस दौरान भक्तों ने पार्थिव पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। धाम में शुक्रवार शाम से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। महालक्ष्मी की पूजा के अवसर पर भक्त संध्या आरती में शामिल हुए। इसके बाद धाम के आसपास बने होटल-रिजॉर्ट पूरी तरह पैक हो गए। लोगों को रात गुजारने के लिए वापस अल्मोड़ा लौटना पड़ा। यहां पहुंचे भक्तों में हरियाणा, दिल्ली, उत्तर - प्रदेश के लोग अधिक थे। शनिवार सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की कतार जुटनी शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने ब्रह्मकुंड में स्नान कर महादेव को जलाभिषेक किया। जगह-जगह पार्थिव पूजा कराने वालों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं, भक्तों ने जागनाथ, महामृत्युंजय, पुष्टिदेवी, केदार, नीलकंठ, हनुमान, कुबेर आदि मंदिरों में मनोकामना पूर्ति के लिए श्रद्धालुओं ने पूजा की। इस दौरान भक्तों ने भंडारे भी लगाए। इस दौरान पूरा जागेश्वर क्षेत्र बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा।
पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
दीपावली के अवकाश के चलते जागेश्वर में भक्तों की भीड़ ज्यादा रही। इस दौरान मंदिर से लेकर डंडेश्वर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। वाहनों की संख्या इतनी अधिक रही कि कई बार जाम की स्थिति बनी। इससे पुलिस प्रशासन को व्यवस्था ठीक करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वाहनों को तरीके से पार्क कराया।
आज और अधिक उमड़ेगी भीड़
शनिवार को गोवर्धन पर्व का अवकाश रहा। रविवार को भी अवकाश रहेगा। शनिवार को जिस हिसाब से श्रद्धालु पहुंचे हैं। उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।