Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsMassive Crowd at Jageshwar Dham for Govardhan Celebration

जागेश्वर धाम में बाबा के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में गोवर्धन के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतार लगाई और पार्थिव पूजन किया। महालक्ष्मी की पूजा में शामिल होने के लिए भक्तों ने संध्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 2 Nov 2024 02:56 PM
share Share
Follow Us on

अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। गोवर्धन के अवसर पर जागेश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार सुबह से ही भक्त बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतार में जमे रहे। इस दौरान भक्तों ने पार्थिव पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। धाम में शुक्रवार शाम से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। महालक्ष्मी की पूजा के अवसर पर भक्त संध्या आरती में शामिल हुए। इसके बाद धाम के आसपास बने होटल-रिजॉर्ट पूरी तरह पैक हो गए। लोगों को रात गुजारने के लिए वापस अल्मोड़ा लौटना पड़ा। यहां पहुंचे भक्तों में हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के लोग अधिक थे। शनिवार सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की कतार जुटनी शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने ब्रह्मकुंड में स्नान कर महादेव को जलाभिषेक किया। जगह-जगह पार्थिव पूजा कराने वालों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं, भक्तों ने जागनाथ, महामृत्युंजय, पुष्टिदेवी, केदार, नीलकंठ, हनुमान, कुबेर आदि मंदिरों में मनोकामना पूर्ति के लिए श्रद्धालुओं ने पूजा की। इस दौरान भक्तों ने भंडारे भी लगाए। इस दौरान पूरा जागेश्वर क्षेत्र बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें