Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsMassive Cedar Tree Falls Near Jageshwar Dham Disrupts Traffic

जागेश्वर में गिरा देवदार के पेड़, आवाजाही हुई बाधित

अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम के विनायक पुल के पास एक विशालकाय देवदार का पेड़ गिर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। बारिश और बर्फबारी के बाद जमीन में नमी के कारण यह घटना हुई। गनीमत रही कि कोई बड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 10 Dec 2024 01:20 PM
share Share
Follow Us on

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम के विनायक पुल के पास मंगलवार को एक विशालकाय देवदार का पेड़ गिर गया। इससे धाम के लिए वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जागेश्वर में सोमवार को बारिश के साथ बर्फबारी हुई। इससे जमीन में नमी पैदा हो गई है। मंगलवार को विनायक पुल के पास एक देवदार का पेड़ भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन आवाजाही नहीं कर रहा था। इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन आवाजाही बाधित हो गई। इस पर स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया। वहीं, पेड़ की चपेट में बीएसएनएल ब्रॉडबैंड की लाइन आ गई। इससे क्षेत्र में बीएसएनएल की कनेक्टविटी बंद हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें