बैसी का हवन यज्ञ और भंडारे के साथ पारायण
हवालबाग ब्लाक के सकनियाकोट ग्राम पंचायत में 22 दिवसीय बैसी का आयोजन हुआ। भक्तों ने हवन यज्ञ और विशाल भंडारे में भाग लिया। पारायण के दिन मंदिर परिसर में भीड़ जुटी और पूजा-अर्चना हुई। देव डांगरों ने...

हवालबाग ब्लाक के सकनियाकोट ग्राम पंचायत में आयोजित बैसी का हवन और भंडारे के साथ पारायण हो गया है। गुरु गोरखनाथ मंदिर में 22 दिवसीय बैसी का आयोजन किया गया। हर दिन बड़ी संख्या में भक्त जन बैसी देखने पहुंचे। शुक्रवार को बैसी का हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया है। पारायण के दिन मंदिर परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ रही। दिनभर पूजा-अर्चना हुई। अपराह्न एक बजे से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके बाद धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। देव डांगरों ने अवतरित होकर लोगों को आशीर्वाद दिया। वहीं पारायण के बाद देव डंगरियों को ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनके घर तक पहुंचाया। यहां राजेंद्र राणा, मनोज राणा, संदीप राणा, भगवत राणा, हरि राणा, महेंद्र नयाल, जयपाल राणा, मोहित राणा, चंदन राणा, मनीष राणा, महेंद्र राणा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।