Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsManoj Tiwari Urges Health Secretary to Increase Dialysis Units in Dehradun

विधायक ने की मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस बढ़ाने की मांग

विधायक मनोज तिवारी ने स्वास्थ्य सचिव से मिलकर डायलिसिस यूनिट की संख्या बढ़ाने की मांग की। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में केवल छह यूनिट हैं, जिससे 50 से अधिक किडनी रोगियों को इलाज के लिए परेशान होना पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 24 Feb 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
विधायक ने की मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस बढ़ाने की मांग

विधायक मनोज तिवारी ने स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात कर कम यूनिट के डायलिसिस होने पर नाराजगी जताई और यूनिट बढ़ाने की मांग की। इसके बाद स्वास्थ्य सचिव की ओर से मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को डायलिसिस बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

विधायक मनोज तिवारी देहरादून में स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की। कहा कि मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट हंस फाउंडेशन की ओर से संचालित किया जा रहा है। इसमें मात्र छह यूनिट डायलिसिस की जा रही है। इस कारण 50 से अधिक किडनी रोगियों को अभी भी डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। मरीज हल्द्वानी या मैदानी क्षेत्र की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। कहा कि कई बार प्राचार्य से मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस सेवा बढ़ने से बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, रानीखेत, चौखुटिया, द्वाराहाट आदि क्षेत्रों के रोगियों को भी राहत मिलेगी। वहीं, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार की ओर बसे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा से फोन पर वार्ता कर यूनिट बढ़ाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें