Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाManoj Tiwari s Protest Leads to Repair of Almora Roads

विधायक की चेतावनी का हुआ असर, गड्ढे भरने शुरू

अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। विधायक मनोज तिवारी के धरने का असर दिखाई देने लगा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 28 Sep 2024 01:22 PM
share Share

अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। विधायक मनोज तिवारी के धरने का असर दिखाई देने लगा है। शनिवार से लोनिवि ने नगर की सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू कर दिया है। इससे वाहनों से व पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को राहत मिली है।

नगर की माल रोड सहित अन्य सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इसके चलते 24 सितंबर को अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कांग्रेस कार्यकताओं के साथ लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता के दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया था। शहर की सड़कों की दुर्दशा बताते हुए शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। चेतावनी दी थी कि अगर जल्द ही गड्ढों को भरने का काम शुरू नहीं किया गया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। विधायक की चेतावनी का असर हुआ। शनिवार को लोनिवि के ठेकेदारों ने पेंच वर्क का काम शुरू कर दिया है। विधायक का कहना है कि विभाग की ओर से पेंच वर्क का काम शुरू करना स्वागत योग्य है, लेकिन पेंच वर्क में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगे। कहा कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें