श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई डुबकी, राफ्टिंग का लिया आनंद
मकर संक्रांति के अवसर पर शेराघाट में सरयू तट पर मेला आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी लगाई और पहली बार राफ्टिंग का आनंद लिया। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न...
शेराघाट में सरयू तट पर मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर मेला लगा। मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी भी लगाई। साथ ही सरयू में पहली बार राफ्टिंग का भी आंनद लिया। मंगलवार को सुबह से ही सरयू नदी में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर आदि जिलों से काफी संख्या में लोग मेले का आनंद लेने के लिए पहुंचे। सरयू में डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने बिनाकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। बिनाकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित मेले में विभिन्न जगहों से प्रस्तुति देने के लिए सांस्कृतिक टीमों के कलाकार पहुंचे। कलाकारों ने कुमाउनी, गढ़वाली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं, मेले में स्थानीय व्यापारियों के अलावा हल्द्वानी, बरेली, धारचूला, थल आदि क्षेत्रों से व्यापारियों ने भी दुकानें सजाई हुई थी। लोगों ने मेले में लगी दुकानों से विभिन्न सामग्रियों की खरीददारी की। सरयू किनारे जनेऊ, मुंडन आदि संस्कार भी हुए। वहीं, सरयू नदी में पहली बार लोगों ने राफ्टिंग का भी आनंद लिया। यहां गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा, मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरीश डसीला, सचिव मोहन जोशी, सुंदर मेहता, शिवमंगल पांडे, संतोष राम, सुंदर मेहता, कैलाश चम्याल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।