इंका चनौदा का एनएसएस शिविर संपन्न
महात्मा गांधी स्मारक इंका चनौदा का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हुआ। मोनिका जोशी, अनामिका बोरा, सूर्य प्रताप भाकुनी और मनीष राना को सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी का पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में उपखण्ड...
सोमेश्वर। महात्मा गांधी स्मारक इंका चनौदा का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हुआ। सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी का पुरस्कार मोनिका जोशी, अनामिका बोरा, सूर्य प्रताप भाकुनी और मनीष राना को मिला। ग्राम सभा तीताकोट के पंचायत भवन में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखण्ड शिक्षाधिकारी हेमेन्द्र जोशी रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधान सुन्दर सिह राना ने की। यहां कार्यक्रम अधिकारी ललित भाकुनी, गोविन्द बोरा, दिवान राम, भूपाल राना, मनीष पाण्डे, ममता भाकुनी, विनिता बोरा, रश्मि बोरा, चेताली दोसाद, नंदिनी दोसाद, कुनाल भाकुनी, हेमन्त बोरा, भरत बोरा, सौरभ, सूरज, रोहन, पकंज, सूरज सिंह, मनीष, मानसी, दिया, कुमकुम, काजल, हिमानी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।