एलएलबी, एलएलएम में दूसरी काउंसिलिंग के लिए खुला पोर्टल
राज्य के तीन विश्वविद्यालयों में एलएलबी और एलएलएम में प्रवेश के लिए दूसरी काउंसलिंग का समर्थ पोर्टल खोल दिया गया है। छात्र 5 अक्टूबर तक रिक्त सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 10 अक्टूबर को मेरिट लिस्ट...
राज्य के तीनों विश्वविद्यालयों में एलएलबी, एलएलएम में प्रवेश को दूसरी काउंसिलिंग के लिए समर्थ पोर्टल खोल दिया गया है। पांच अक्तूबर तक छात्र-छात्राएं रिक्त सीटों के सापेक्ष संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। दस अक्तूबर को मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। एसएसजे विवि, कुमाऊं विवि और श्रीदेव सुमन विवि में एलएलबी, एलएलएम में प्रवेश के लिए राज्य विधि प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। इसके लिए एसएसजे विवि को नोडल बनाया गया था। प्रवेश परीक्षा के बाद पहली काउंसिलिंग और प्रवेश को पूरे हो गए हैं। साथ ही रिक्त सीटों के सापेक्ष दूसरी काउंसिलिंग के लिए भी समर्थ पोर्टल खोल दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक पांच अक्तूबर तक छात्र-छात्राएं दूसरी काउंसिलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें वह प्रेफरेंस के हिसाब से रिक्त पदों के सापेक्ष तीन संस्थानों के लिए आवेदन करेंगे। दस अक्तूबर को मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मैरिट का निर्माण राज्य विधि प्रवेश परीक्षा के अंक और प्रेफरेंस के आधार पर किया जाएगा। राज्य नोडल अधिकारी व एसएसजे के परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 17 अक्तूबर निर्धारित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।