अल्मोड़ा में खुशनुमा हुआ मौसम, सात सड़कें बंद
भारी बारिश के बाद जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। गुरुवार को धूप से राहत मिली और कई सड़कों पर आवाजाही शुरू हो गई। डीएम आलोक कुमार पांडेय के निर्देश पर बंद सड़कों को खोलने का अभियान चलाया गया। कुछ...
भारी बारिश के बाद अब धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर आने लगा है। एक तरफ जहां गुरुवार को लोगों को धूप ने राहत दी, वहीं दूसरी ओर से अधिकांश सड़कों पर आवाजाही सुचारू कर ली गई है। गुरुवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। इससे लोग घरों से निकले। डीएम आलोक कुमार पांडेय के निर्देश पर बंद सड़कों को युद्ध स्तर पर खोलने का अभियान चला। शाम होते होते खैरना-मोहान-रानीखेत राज्य मार्ग के अलावा आर्मी गेट-रैलाकोट, दनयोली-चौकूना, मोरनौला-खांकर, निसनी-कत्यारी, वृद्ध जागेश्वर मोटर मार्गों पर आवाजाही सुचारू कर ली गई। वही, ध्याड़ी-मिरगांव, सिंधिया-मल्ला तड़कोट, खेती-जटेश्वर, भगरतोला-चमुवा कपकोली, तोली-जिंगोली, धौलादेवी-खेती-बजेली, मंगलता-त्रिनेली जैसे सात ग्रामीण मार्ग अब भी बंद हैं। प्रशासन के मुताबिक इन सड़कों पर भी शुक्रवार तक आवाजाही सुचारू कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।