गुलदार के आतंक से ग्रामीण पशुपालक परेशान
फल्द्वाड़ी क्षेत्र में गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। ग्रामीणों और पशुपालकों में डर और आक्रोश है। गुलदार ने गोशालाओं में घुसकर मवेशियों को मार दिया है, जिससे बच्चों को स्कूल भेजने में परेशानी हो रही है।...
क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आतंक के चलते जहां पशुपालक परेशान हैं, वहीं ग्रामीणों को भी जानमाल का खतरा सताए हुए है। फल्द्वाड़ी क्षेत्र में आतंक से निजात नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि फल्द्वाड़ी, मवड़ा, अम्याड़ी, गुलोली, खिरखेत सहित तमाम स्थानों पर गुलदार गोशालों के दरवाजे तोड़कर मवेशियों को निवाला बना रहा है। कहना है कि बच्चों को अकेले स्कूल भेजने में डर लग रहा है। शाम पांच बजे बाद बाहर निकलना दूभर हो रहा है। ग्राम प्रशासक संतोष कुमार, पूर्व सरपंच प्रमोद कुमार, सरपंच सोनू आर्या आदि ने शीघ्र पिंजरा नहीं लगने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।