ग्रामीण पर गुलदार का हमला, भागकर बचाई जान
चौखुटिया में मासी-चौखुटिया सड़क पर पन्याली पुल के पास गुलदार ने एक ग्रामीण पर हमला किया। ग्रामीण ने भागकर जान बचाई, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने सड़क किनारे उगी झाड़ियों को काटने की...
चौखुटिया। मासी-चौखुटिया सड़क में पन्याली पुल के पास मंगलवार को गुलदार ने एक ग्रामीण पर हमला बोल दिया। ग्रामीण ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने सड़क किनारे उगी झाड़ियों को काटने की मांग की है। ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार शाम करीब चार बजे खनुली निवासी चंद्रा दत्त कुत्ते को लेकर मासी-चौखुटिया सड़क से जा रहे थे। पन्याली पुल के पास झाड़ियों में छुपे गुलदार ने अचानक से ग्रामीण पर हमला बोल दिया। ग्रामीण ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, गुलदार के हमले से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर झाड़ियों के उगे होने से जंगली जानवरों का आतंक बढ़ रहा है। इससे महिलाओं और बच्चों को सड़क से आने जाने में भी डर सता रहा है। पन्याली क्षेत्र के संजय उपाध्याय, हरीश उपाध्याय, दीपचंद, हेमचंद उपाध्याय, प्रकाश उपाध्याय, प्रेम सिंह, नंद किशोर, भगवती देवी, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी आदि ने सडक किनारे उगी झाड़ियों को काटने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।