Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाLearned tricks of Factual Decision and Notice Writing

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को 212 प्रवक्ता ले रहे प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सेवारत शिक्षकों का सात दिवसीय प्रशिक्षण जारी है। जिसमें 11 ब्लाकों के 212 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण के तहत विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 22 Dec 2019 03:46 PM
share Share

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सेवारत शिक्षकों का सात दिवसीय प्रशिक्षण जारी है। जिसमें 11 ब्लाकों के 212 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण के तहत विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया जा रहा है। डायट प्राचार्य राजेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान प्रभावकारी शिक्षण योजना व प्रश्न बैंक का सामूहिक निर्माण कर विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में अर्जित ज्ञान का लाभ बच्चों तक पहुंचाये। कहा प्रशिक्षण से शिक्षकों के कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी। समन्वयक जीएस गैड़ा ने कहा कि शिक्षक विद्यालयों में शिक्षण कार्य में आ रही समस्याओं का समाधान समूह में चर्चा कर हल निकाल सकतें हैं। डा. बीसी पांडे ने कहा कि शिक्षक पथ प्रदर्शक है वह अपनी क्षमताओं का उपयोग गुणवत्ता सवर्धन के लिए करें। तृतीय दिवस अंग्रेजी में कीपिंग क्वाइट, फैक्चुअल डिसक्रिप्शन, नोटिस राइटिंग, आंट जैनिफर्स टाइगर एवं डीप वाटर कैप्सलों पर प्रशिक्षण दिया गया। डायट के विभिन्न कमरों में 15 मास्टर ट्रेनरों की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बीडी पांडे, दिव्य दीप मिश्रा, अरविंद बिष्ट, राहुल कुमार शाह, डीएस पवार, मयंक तिवारी, कमल कुमार जोशी, नंदन सिंह राणा, केएन जोशी, महेंद्र चिलवाल, गिरजा भूषण कांडपाल, प्रदीप कुमार उपाध्याय, संजय हलदार, अशोक कुमार यादव, नील कमल पांडे समेत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी व गणति प्रशिक्षणार्थी शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें