Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsLawyers Raise Objections to Advocate Amendment Bill 2025 Seek Revisions

एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के कई बिंदुओं पर जताई आपत्ति

अधिवक्ताओं ने शनिवार को डीएम के माध्यम से विधि मंत्रालय और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा, जिसमें एडवोकेट अमेंडमेंट बिल-2025 के कई बिंदुओं पर आपत्ति जताई गई। समिति ने बिल का अध्ययन कर धारा-2, 33 ए और 35 ए...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 22 Feb 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के कई बिंदुओं पर जताई आपत्ति

अधिवक्ताओं ने शनिवार को डीएम के माध्यम से विधि मंत्रालय और राष्टपति को ज्ञापन भेजा। एडवोकेट अमेंडमेंट बिल-2025 के कई बिंदुओं पर आपत्ति जताई। आपत्ति वाले प्रावधानों को रद्द करने की मांग की। एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 को लेकर सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय अधिवक्ता नितिन जैन, अल्मोड़ा बार एड. पीसी तिवारी, एड. संजय कुमार अग्रवाल, एड. दीवान सिंह लटवाल, एड. भानु प्रकाश तिलारा, एड. नारायण राम आदि के नेतृत्व में में एक समिति का गठन किया गया। समिति ने बिल का अध्ययन कर कई बिंदुओं पर आपत्ति जताई। डीएम के माध्यम से विधि मंत्रालय और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कहा कि धारा-2 में अधिवक्ता शब्द का विस्तार किया गया है। यह आपत्तिजनक है और अधिवक्ताओं की विशिष्टता को समाप्त करता है।

धारा-33 ए में प्रैक्टिस के अधिकार को सीमित करने का प्रयास किया गया है। वहीं, धारा-35 ए में हड़ताल पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज की। इन प्रावधानों को रद्द करने का सुझाव दिया। इसके अलावा समिति के एडवोकेट अमेंडमेंट बिल में कई और प्रावधान करने के भी सुझाव दिए। यहां एड. विनोद तिवारी, हिमांशु जोशी, भूपेश बिष्ट, उमेश काण्डपाल, फरहीन आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें