Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाLakshmi, khushbu, Tanuja, Komal won the Quiz contest at the science fair

विज्ञान मेले में लक्ष्मी, खुशबू, तनुजा, कोमल ने जीती क्विज प्रतियोगिता

सर्वशिक्षा अभियान एवं यूनिसेड संस्था की ओर से शनिवार को अल्मोड़ा के हवालबाग स्थित वीपीकेएएस प्रसार प्रक्षेत्र में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ‘विज्ञान मेला लगाया गया। जिले के विभिन्न विकासखंडों...

हिन्दुस्तान टीम अल्मोड़ाSat, 5 May 2018 05:54 PM
share Share

सर्वशिक्षा अभियान एवं यूनिसेड संस्था की ओर से शनिवार को अल्मोड़ा के हवालबाग स्थित वीपीकेएएस प्रसार प्रक्षेत्र में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ‘विज्ञान मेला लगाया गया। जिले के विभिन्न विकासखंडों के आदर्श विद्यालयों में कक्षा 6,7,8 में अध्ययनरत 70 बच्चों ने इस मेले में भाग लिया।

यूनिसेड की ओर से जिज्ञासा के तहत बच्चों के बीच विज्ञान गणित मेले एवं क्विज प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें कक्षा 6 की तनुजा व कोमल संयुक्त रूप से पहले, नेहा रावत दूसरे और कविता तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 7 की लक्ष्मी पहले, योगेश दूसरे व रिचा तीसरे स्थान पर रही। जबकि कक्षा 8 में खुशबू पहले, प्रियांशु दूसरे व कुलदीप एवं यश संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे बच्चों को यूनिसेड की ओर से 2500, दूसरे स्थान पर रहे बच्चों को 1500 व तीसरे स्थान पर रहे बच्चों को 500 रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि अनुसंधान केंद्र प्रक्षेत्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं समन्वयक बीएम पांडेय ने प्रतिभागी बच्चों को कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान के महत्व को बताते हुए उन्हें भविष्य के वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के संचालन के बाद वैज्ञानिक डॉ. रमेश सिंह पाल ने बच्चों को कृषि अनुसंधान केंद्र की प्रयोगशाला एवं संग्रहालय का भ्रमण कराया। प्रतिभागी बच्चों के मॉडलों का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथियों ने उनकी काफी सराहना की। इस मौके पर यूनिसेड के राज्य परियोजना निदेशक आशीष श्रीवास्तव, विक्रम सिंह बिष्ट जिला समन्वयक अल्मोड़ा, चंद्रगुप्त मौर्य जिला समन्वयक हरिद्वार, प्रमोद शर्मा जिला समन्वयक नैनीताल समेत मॉडल स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें