पैराग्लाइडरों ने किरोली से नौघर के बीच भरी उड़ान
कुमाऊं स्तरीय पैराग्लाइडिंग ट्रायल शो सोमवार को शुरू हुआ। पैराग्लाइडरों ने किरोली से नौघर के बीच उड़ान भरी। विधायक मदन सिंह बिष्ट ने साहसिक पर्यटन की संभावनाओं पर जोर दिया और विश्राम गृह के लिए धन...
कुमाऊं स्तरीय पैराग्लाइडिंग ट्रायल शो का सोमवार को शुभारंभ हुआ। ट्रायल शो में विभिन्न जगहों से आए पैराग्लाइडरों ने किरोली से नौघर के बीच उड़ान भरी। मौके पर युवाओं को साहसिक खेलों के प्रति जागरूक भी किया गया। सोमवार को कुमाऊं स्तरीय पैराग्लाइडिंग का ट्रायल शो का शुभारंभ विधायक मदन सिंह बिष्ट ने किया। मौके पर विधायक ने कहा कि राज्य में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने किरोली गांव में विश्राम गृह खोलने के लिए दस लाख रूपये देने की घोषणा की। यहां नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर समेत कई क्षेत्रों से पैराग्लाइडर पहुंचे और उन्होंने किरोली से नौघर के बीच उड़ान भरी। जगदीश जोशी, सौरभ बिष्ट, स्नेहा परिहार, सूरज नेगी, दीपक पंत, पूरन सिंह, करन नयाल, पंकज सिंह आदि ख़िलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया। यहां ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र बिष्ट, चौखुटिया के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीना काण्डपाल, महेश वर्मा, राकेश किरौला, चंदन सिंह, बालम सिंह, इंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, ललित मोहन, हेम मठपाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।