‘स्कूलों में छात्रसंख्या बढ़ाने के लिए करें प्रयास
कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा अंबादत्त बलोदी ने स्कूलों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्रसंख्या बढ़ाने के प्रयासों पर जोर दिया और पठन-पाठन में सुधार की आवश्यकता...
कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा अंबादत्त बलोदी ने गुरुवार को सीईओ कार्यालय व हवालबाग ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उचित दिशानिर्देश दिए। स्कूलों में छात्रसंख्या बढ़ान के लिए प्रयास करने को कहा। गुरुवार को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय से करने के निर्देश दिए। अपर निदेशक ने राइंका स्यालीधार, राइंका हवालबाग, राइंका चौरा का भी जायजा लिया। स्कूली बच्चों के पठन पाठन संबंधी कार्यों को जांचा। कहा कि स्कूलों में बच्चों के पठन पाठन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य स्कूली बच्चों की अपार आईडी जल्द बनवा लें। इस अपार आईडी में स्कूली बच्चों का पूरा डाटा भरा जाना है। कहा कि स्कूलों में छात्रसंख्या बढ़ाने के लिए भी विशेष प्रयास करने की जरूरत है। यहां मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पुष्कर सिंह भैसोड़ा, जगमोहन रौतेला, मोहित पांडे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।