जीआईसी जैनोली का किया निरीक्षण
रानीखेत में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल गजेंद्र सौन ने जीआईसी जैनोली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं में शिक्षण गतिविधियों का अवलोकन किया और छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछकर उनकी...

रानीखेत। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल गजेंद्र सौन ने गुरुवार को जीआईसी जैनोली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर शिक्षण गतिविधियां देखीं। छात्र छात्राओं से विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछकर उनकी शैक्षणिक समझ का स्तर जांचा। सौन ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। ताकि विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यालय में 302 छात्राएं पंजीकृत हैं। उन्होंने शिक्षिको से आग्रह किया कि वे पढ़ाई को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करें। उन्होंने विद्यालय में इस बार 80 नए बच्चों के प्रवेश होने को भी सराहा।
उनके साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।