Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाKitab Kautik Children s Writing Workshop Begins with Poetic Learning

बच्चों ने सीखी कविता लेखन की बारीकियां

किताब कौतिक का पहला चरण शुरू हो गया है। बाल लेखन कार्यशाला में 88 बच्चों ने कविता लेखन की बारीकियां सीखीं। कार्यशाला में कविता के तुक, लय, भाव व शीर्षक आदि की जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में पीयूष...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 25 Aug 2024 08:26 PM
share Share

किताब कौतिक का पहला चरण शुरू हो गया है। रविवार को नगर पंचायत सभागार में बाल लेखन कार्यशाला हुई। कार्यशाला में बच्चों ने कविता लेखन की बारीकियां सीखी। विभिन्न स्कूलों के कुल 88 बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया। रविवार को कार्यशाला की शुरुआत ‘ज्ञान का दिया जलाने समूहगीत से हुई। बालप्रहरी पत्रिका, भारत ज्ञान विज्ञान समिति, क्रिएटिव उत्तराखंड और विपिन त्रिपाठी विचार मंच की ओर से 25 से 29 अगस्त तक यह कार्यशाला होगी। कार्यशाला में कविता के तुक, लय, भाव व शीर्षक आदि की जानकारी दी। मौके पर बच्चों की ओर से कविताएं भी तैयार की गई। बच्चों ने दिए हुए शब्दों के आधार पर कविताएं तैयार की। हरि हृदयांश त्रिपाठी, हिमानी हर्बोला, दार्शिक सिंह राणा, पीयूष कुमार, राहुल अधिकारी, मानवी रावत, ज्योति नेगी, नंदिता अधिकारी अध्यक्ष मंडल में चुने गए। वहीं, प्रतियोगिता में पीयूष कुमार, ईशा बिष्ट, योगिता बिष्ट, हर्ष तिवारी, वैष्णवी कांडपाल को पुरस्कार में किताबें भेंट की। यहां आईटी विशेषज्ञ डॉ. रामसिंह राणा, रमेश चंद्र पंत, केपीएस अधिकारी, अनिल चौधरी, उदय किरौला, हेम पंत, प्रकाश जोशी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, गिरीश मठपाल, प्रकाश चंद्र हर्बोला, मोहन जोशी, गजेंद्र कार्की, मोहन सिंह रावत, एनएस नेगी, विकास काण्डपाल, हेमा रावत आदि रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें