Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाKheeda-Godi-Tadagtal Committee Demands Solutions Amidst Protests

शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य आदि समस्याओं के निदान की मांग की

खीड़ा-गोदी-तड़ागताल संयुक्त संघर्ष समिति ने गोदी तिराहे पर बैठक कर समस्याओं के निदान की मांग की। 38 दिनों तक धरना प्रदर्शन के बाद, समिति ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 15 मार्च से फिर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 24 Nov 2024 01:59 PM
share Share

चौखुटिया, संवाददाता। खीड़ा-गोदी-तड़ागताल संयुक्त संघर्ष समिति ने रविवार को गोदी तिराहे पर बैठक की। धरना प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन से समस्याओं के निदान की मांग की। निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। रविवार को ग्रामीणों ने गोदी तिराहे पर एक दिवसीय धरना दिया। कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि समस्याओं को लेकर समिति की ओर से 38 दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया गया था। डीएम समेत विभिन्न अधिकारियों से वार्ता के बाद समिति ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया था। कहा कि कि जब तक समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं होता तब तक माह के अंतिम रविवार को समीक्षा बैठक कर धरना दिया जाएगा और शासन-प्रशासन से जल्द समस्याओं के निदान की मांग की जाएगी। समाधान के लिए कार्य नहीं होने पर 15 मार्च से समिति फिर से आंदोलन शुरू करेगी। यहां समिति के संयोजक माधो सिंह, अध्यक्ष भुवन कठायत, पूर्व जिपं सदस्य शिवकुमार, ग्राम प्रधान दीपक कठायत, धन सिंह भैलवाल, हीरा सिंह पटवाल, राजेंद्र सिंह शाही, देवेंद्र रावत, सुंदरलाल, बचे सिंह कठायत, कुंदन कठायत, आनंद कठायत, बचे सिंह थापा, ललित जोशी, हरीश राम, पूरन सिंह, राजेश सिंह, खीम सिंह मेहरा, सुदान सिंह, राजू नेगी, विशन भगत आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें