कार्तिक पूर्णिमा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जमाया रंग
प्राचीन केदार मंदिर में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा मेला आयोजित हुआ। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और पूजा अर्चना की। रामगंगा और बिनौ नदी के संगम पर स्नान मेला लगा, जहां भक्तों ने स्नान और पूजापाठ किया।...
प्राचीन वृद्ध केदार मंदिर में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा मेला लगा। मेले में लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से रंग जमाया। वहीं, श्रद्धालुओं ने भी जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। शुक्रवार को रामगंगा व बिनौ नदी के संगम पर कार्तिक पूर्णिमा का स्नान मेला लगा। गुरुवार शाम से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। मेले में श्रद्धालु स्नान, पूजापाठ, जनेऊ संस्कार आदि के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने दोनों नदियों के संगम पर स्नान किया। साथ ही शिव मंदिर में जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना की। मान्यता के अनुसार यहां भगवान शिव के धड़ की पूजा की जाती है। मंदिर में शिव लिंग के स्थान पर धड़ आकार के विशाल प्रतिमा की का अभिषेक किया जाता है। मेले के मौके पर मंदिर के चारों और दुकानें सजाई गई थी। मेले में पहुंचकर लोगों ने खूब खरीददारी की। मंदिर समिति की ओर से संस्कृति विभाग से लोक कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया था। लोक कलाकारों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वहीं, स्थानीय बच्चों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।