लोकल उत्पादों की बिक्री को शीघ्र बनेगा सखी बाजार
संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने ताड़ीखेत में कृषि इकाई केंद्र का निरीक्षण किया और वहां की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रयासों की बात की और स्थानीय उत्पादों की...
संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने ताड़ीखेत में कृषि इकाई केंद्र का निरीक्षण कर वहां तमाम गतिविधियों की जानकारी ली। खाद्य सामग्री और दवाइयों को भी देखा। उन्होंने कहा कि लोकल उत्पादों की बिक्री के लिए शीघ्र ही सखी बाजार बनाया जाएगा। जिसका संचालन महिला समूह करेंगी। बाद में पटवारी चौकी भी गए वहां दाखिल खारिज की स्थिति की भी समीक्षा की। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व सैनिक गोपाल सिंह अधिकारी ने ताड़ीखेत बाजार में पार्किंग, शौचालय की समस्या उठाई। कहा कि गांधी कुटीर सड़क का सुधारीकरण नहीं होने से लोग परेशान हेा रहे हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने शीघ्र समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक प्रदीप बिजल्वाण, राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी विनय बिष्ट, जगवीर कृषाली , कृषि अधिकारी देवेंद्र गिनवाल, तरुण कुमार, प्रियंका कबडवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।