Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsJoint Magistrate Inspects Agricultural Unit Center in Tadhikhet Promises Solutions to Local Issues

लोकल उत्पादों की बिक्री को शीघ्र बनेगा सखी बाजार

संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने ताड़ीखेत में कृषि इकाई केंद्र का निरीक्षण किया और वहां की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रयासों की बात की और स्थानीय उत्पादों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 18 Jan 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on

संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने ताड़ीखेत में कृषि इकाई केंद्र का निरीक्षण कर वहां तमाम गतिविधियों की जानकारी ली। खाद्य सामग्री और दवाइयों को भी देखा। उन्होंने कहा कि लोकल उत्पादों की बिक्री के लिए शीघ्र ही सखी बाजार बनाया जाएगा। जिसका संचालन महिला समूह करेंगी। बाद में पटवारी चौकी भी गए वहां दाखिल खारिज की स्थिति की भी समीक्षा की। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व सैनिक गोपाल सिंह अधिकारी ने ताड़ीखेत बाजार में पार्किंग, शौचालय की समस्या उठाई। कहा कि गांधी कुटीर सड़क का सुधारीकरण नहीं होने से लोग परेशान हेा रहे हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने शीघ्र समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक प्रदीप बिजल्वाण, राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी विनय बिष्ट, जगवीर कृषाली , कृषि अधिकारी देवेंद्र गिनवाल, तरुण कुमार, प्रियंका कबडवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें