Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsJageshwar Dham s Shravan Mela Concludes with Record Devotee Turnout

जागेश्वर धाम में आज होगा श्रावणी मेले का समापन

सुप्रसिद्ध जागेश्वर धाम में एक माह तक चले श्रावणी मेले का विधिवत समापन हुआ। इस सीजन में करीब ढाई लाख भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। मेले का शुभारंभ 16 जुलाई को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया था। हर दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 14 Aug 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on

सुप्रसिद्ध जागेश्वर धाम में एक माह तक चले श्रावणी मेले का आज विधिवत समापन होगा। इस सीजन रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। बुधवार को भी धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। अनुमान के मुताबिक इस सीजन करीब ढाई लाख भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। जागेश्वर धाम में हर साल श्रावण मास में एक माह का मेला आयोजित होता है। इस बार 16 जुलाई को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मेले का शुभारंभ किया था। इसके बाद बारिश के कुछ दिन छोड़ दें तो यहां प्रतिदिन 12 से 15 हजार श्रद्धालु पहुंचे। स्थानीय सहित विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने लंबे इंतजार के बाद लोगों ने जागेश्वर बाबा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। पुजारियों ने भक्तों को जागेश्वर ज्योतिर्लिंग, हनुमान मंदिर, पुष्टि माता, महामृत्युंजय बाबा और बटुक भैरव की पूजा कराई। श्रावणी मास में शिवार्चन और पार्थिव पूजन कराने वालों की भी भीड़ जुटी रही। यहां मुख्य पुरोहित पंडित हेमन्त भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चन्द्र भट्ट, पंडित कस्तुवानंद भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट, आचार्य गोकुल भट्ट, पंडित दयाकिशन भट्ट, पंडित शुभम भट्ट, आचार्य ललित भट्ट, पंडित हंशादत्त भट्ट, पंडित चन्द्रशेखर भट्ट, पंडित तारादत्त भट्ट, पंडित कैलाश भट्ट, पंडित लोकेश भट्ट, आचार्य निर्मल भट्ट, पंडित जगदीश भट्ट और पंडित विनोद भट्ट पूजा कराने में जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें