छह साल बाद बमस्यूं में आईटीआई का फिर हुआ संचालन
2018 से बंद बमस्यूं स्थित औद्योगिक प्रशिक्षक संस्थान (आईटीआई) अब फिर से संचालित हो गया है। यहां कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग एसिसटेंट ट्रेड की पढ़ाई होगी। प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पहले...
2018 से बंद बमस्यूं स्थित औद्योगिक प्रशिक्षक संस्थान (आईटीआई) फिर से संचालित हो गया है। फिलहाल यहां एससीवीटी से मान्यता मिलने के बाद फिलहाल यहां कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग एसिसटेंट ट्रेड संचालित होगा। संस्थान में प्रवेश भी शुरू हो गए हैं। बमस्यूं में बंद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई ) को फिर से संचालित करने की मांग को लेकर पूर्व में फल्दाकोट शिक्षा प्रसार संगठन के बैनर तले पूर्व सैनिक और स्थानीय लोगों ने भुजान में धरना प्रदर्शन किया था। बाद में संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंच इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया था। उनका कहना था कि 2018 से आईटीआई बंद होने स्थानीय युवा परेशान हैं। 18 स्वीकृत पदों में से केवल तीन चौकीदार रह गए हैं। 14 साल बाद भी आईटीआई का स्थायी भवन नहीं बन सका है। अनुदेशकों की नियुक्ति नहीं की जा सकी। बाद में संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया और धरना समाप्त हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश खनायत ने बताया कि अब आईटीआई खुल गई है। प्रवेश शुरू हो गए हैं। उन्होंने 12वीं पास बच्चों ने तकनीकी शिक्षा के लिए प्रवेश लेने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।