विज्ञान के महत्व के बारे में दी जानकारी
राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर के विज्ञान संकाय की ओर से राजकीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया...
सोमेश्वर में हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर के विज्ञान संकाय की ओर से राजकीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. योगेश कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विज्ञान के महत्व के बारे में बताया। भारतीय वैज्ञानिक डा. सीवी रमन के प्रयोगों के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारियां दी। इस मौके पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संचालन संकाय प्रतिनिधि दीक्षा जोशी ने किया। इस अवसर पर डा. बलदेव राम, डा. सीपी वर्मा, डा. राकेश पांडे, डा. आंचल सती आदि ने भी विज्ञान और मानव जाति के विकास पर विचार व्यक्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।