सोमेश्वर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस पर सोमेश्वर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। हुकुम सिंह बोरा और अन्य स्मारकों में ध्वजारोहण हुआ। शिक्षण संस्थानों में...
सोमेश्वर। स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की घाटी बोरारौ घाटी में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। देश के शहीदों के साथ क्षेत्र के 58 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को भी याद किया गया। विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी और पूर्व सैनिक किशन सिंह बोरा ने हुकुम सिंह बोरा स्मारक में जबकि शहीद स्मारक चनौदा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के अध्यक्ष महिपाल सिंह भाकुनी, ताकुला ग्राम स्वराज मंडल अधूरिया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालम भाकुनी, जीजीआईसी सोमेश्वर में सामाजिक कार्यकर्ता शिवेंद्र बोरा, सरस्वती शिशु मंदिर झुपुलचौरा में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख राजेंद्र कैड़ा तथा पुलिस थाने में थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। और क्षेत्र में प्रभात फेरियां भी निकाली गई। इन कार्यक्रमों में कांग्रेस अध्यक्ष कुंदन सिंह भंडारी, शिवराज सिंह नयाल, चंदन बोरा, लाल सिंह बजेठा, सुरेश बोरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।