सोमेश्वर के छानी में रामलीला मंचन का हुआ शुभारंभ
सोमेश्वर में रामलीला मंचन का उद्घाटन प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पिनाकेश्वर महादेव के महंत श्री श्री 108 नरेंद्र गिरी द्वारा किया गया। इस वर्ष लव कुश कांड का भी मंचन होगा। पहले दिन के दृश्यों में राम,...
सोमेश्वर। समाज कल्याण संघ रामलीला कमेटी छानी के तत्वाधान में रामलीला मंचन का शुभारंभ मंगलवार की रात्रि को हो गया है। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पिनाकेश्वर महादेव के महंत श्री श्री 108 नरेंद्र गिरी ने विधिवत रामलीला मंचन का उद्घाटन किया। इस वर्ष रामलीला मंचन के बाद लव कुश कांड का मंचन भी किया जाएगा। प्रथम दिवस को मंचित दृश्यों में सूत्रधार और नटी की स्तुति, राक्षसों के ऋषि मुनियों पर अत्याचार, अयोध्या में राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न और जनकपुरी में सीता जन्म होना, कैलाश पर्वत में शिवजी की कठोर तपस्या करने के बाद रावण कुंभकर्ण और विभीषण का महादेव से इच्छित वरदान मांगना आदि दृश्यों में कलाकारों ने अपने किरदार का जीवन्त अभिनय कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस मौके कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह, व्यस्थापक श्याम सिंह दोसाद, खीम सिंह, देवेंद्र सिंह, राजू दोसाद, गुसाई सिंह, आनंद सिंह आदि ने फूल मालाओं से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।