सीएससी सेंटर से दूर होंगी पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं की समस्याएं
कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय यादव ने काठगोदाम में एक कामन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर के माध्यम से पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की पेंशन सहित तकनीकी समस्याओं का समाधान...
कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय यादव ने सैनिक विश्राम गृह काठगोदाम में कामन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों, वीर नारियों की पेंशन सहित तमाम अन्य तकनीकी समस्याओं का इस केंद्र के माध्यम से समाधान होगा। गौरव सेनानियों के उनके परिवारों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है। कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव ने कहा कि देश सेवा करने वाले पूर्व सैनिकों और देश के लिए सर्वोच्च न्योच्छावर करने वाले जांबाजों की वीर नारियों के कल्याण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान काफी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां, गौरव सेनानी मौजूद थे। कमांडेंट ने कहा कि गौरव सेनानियों और उनके परिवारों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।