Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाInadequate Parking in Ranikhet Tourist Traffic Chaos Amid Rising Vehicle Pressure

रानीखेत में अस्तित्व में नहीं हो सकी स्वीकृत मल्टी स्टोरी पार्किंग

रानीखेत नगर में वाहनों की बढ़ती संख्या और पार्किंग की कमी के कारण यातायात अव्यवस्था बढ़ रही है। पर्यटन सीजन के दौरान सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग स्थल स्वीकृत होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 3 Nov 2024 10:33 PM
share Share

वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण नगर में बनाए गए पार्किंग स्थल नाकाफी साबित हो रहे हैं। खास तौर पर पर्यटन सीजन में नगर में यातायात अव्यवस्था रहती है। इससे सैलानियों को भी जूझना पड़ता है। दो साल पहले यहां के रोडवेज परिसर में पार्किंग स्वीकृत हुई थी, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। रानीखेत नगर में आए दिन वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। प्रतिदिन नगर में हजारों वाहनों का संचालन होता है। पर्यटन नगरी होने के कारण बाहर से भी लोग यहां पहुंचते हैं। छावनी परिषद ने नगर में केमू स्टेशन, नैनीताल बैंक, मिशन स्कूल के पास कुछ बड़ी वाहन पार्किंग तो नगर में कई स्थानों पर छोटे छोटे पार्किंग स्थल बनाए हैं, लेकिन अब यह स्थल नाकाफी साबित हो रहे हैं। दो पहिया वाहनों की संख्या भी पिछले 10 सालों में दो गुनी से अधिक बढ़ चुकी है। कई लोग सड़कों के किनारे वाहनों को खड़ा कर देते हैं। जिस कारण वाहनों का जाम लगने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। इसी साल मई-जुलाई मे 40 हजार से अधिक पर्यटक यहां पहुंचे, लेकिन सुविधाएं नहीं होने से उन्हें दूसरी जगह जाना पड़ता है। इससे पर्यटन कारोबार को भी नुकसान पहुंच रहा है। यही कारण है कि चिलियानौला पालिका की तर्ज पर रानीखेत नगर में भी मल्टी स्टोरी पार्किंग की जरूरत है, लेकिन स्वीकृति के बाद भी अब तक यह पार्किंग नहीं बन सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें