पल्यूड़ा व रैत ग्राम पंचायत में सेनिटाइजर व मास्क दिए
पंचायत स्तर पर कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए पहल जारी है। क्षेत्र के पल्यूड़ा व रैत ग्राम पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों को मास्क...
सोमेश्वर में पंचायत स्तर पर कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए पहल जारी है। क्षेत्र के पल्यूड़ा व रैत ग्राम पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए। पल्यूड़ा की ग्राम प्रधान सुनीता जोशी की अगुवाई में रविवार को टीम ने पल्यूड़ा, हट्यूड़ा, सोमेश्वर बाजार को सैनिटाइज किया। मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे। तथा ऑक्सीमीटर से ग्रामीणों का ऑक्सीजन लेवल तथा बुखार नापा गया। ग्राम पंचायत रैत के प्रधान गोपाल सिंह राणा ने बुखार की जांच करने के साथ ही लोगों को निःशुल्क मास्क वितरित किए। जबकि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भगवान राणा के नेतृत्व में युवाओं ने रैत गांव को सैनिटाइज किया। अभियान में पंकज जोशी, गणेश राणा, अनिल राणा, चन्दन राम आदि का भी विशेष सहयोग रहा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।