Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsIMPCOL Employees Union Reorganization Protests Against Privatization

सल्ट में दवा फैक्ट्री के निजीकरण का जारी रहेगा विरोध

मोहान स्थित आईएमपीसीएल दवा फैक्ट्री में कर्मचारी संघ का पुर्नगठन हुआ। जयपाल सिंह रावत को अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह अधिकारी को सचिव बनाया गया। सभी ने दवा फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध में एकजुट होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 22 Feb 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
सल्ट में दवा फैक्ट्री के निजीकरण का जारी रहेगा विरोध

मोहान स्थित आईएमपीसीएल दवा फैक्ट्री में कर्मचारी संघ का पुर्नगठन हुआ। जयपाल सिंह रावत को अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह अधिकारी को सचिव बनाया गया। शनिवार को भी प्रदर्शन कर सभी ने एकजुट होकर दवा फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध में संघर्ष करने का निर्णय लिया। अध्यक्ष रावत ने कहा कि उनकी पूरी टीम कर्मचारियों के हित के लिए सदैव तत्परता से कार्य करेगी। कहा कि दवा फैक्ट्री के निजीकरण को निरस्त करने की मांग लगातार जारी रहेगी। जब तक सरकार निजीकरण करने के फैसले को वापस नहीं लेगी तब तक वो अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। निजीकरण करने से कर्मचारियों से रोजगार छिन जाएगा और सैकड़ों लोग बेरोजगार होकर सड़क पर आ जाएंगे। संघ ऐसा कभी नहीं होने देगा। इस दौरान गठित हुई कार्यकारिणी में मोहम्मद अब्दुल नईम को उपाध्यक्ष, शांति प्रसाद और हिमांशु सती को संयुक्त सचिव, कुंदन सिंह मेहरा को कोषाध्यक्ष, भवान सिंह रावत को प्रचार मंत्री, भाग्यश्री घले को संगठन मंत्री बनाया गया। सभी ने एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें