‘दवा फैक्ट्री के निजीकरण का निर्णय वापस ले सरकार
मोहान स्थित आईएमपीसीएल के निजीकरण पर प्रदर्शन जारी ‘दवा फैक्ट्री के निजीकरण का वापस ले सरकार ‘दवा फैक्ट्री के निजीकरण का वापस ले सरकार
-मोहान स्थित आईएमपीसीएल के निजीकरण के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन जारी -कर्मचारियों ने नारेबाजी कर जल्द निजीकरण निरस्त करने की मांग की
सल्ट, संवाददाता। आईएमपीसीएल के निजीकरण के विरोध में शनिवार को भी कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी रहा। लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। कहा कि जब तक सरकार कंपनी के निजीकरण का निर्णय वापस नहीं लेती, तब तक वह विरोध प्रदर्शन पर डटे रहेंगे।
आयुष मंत्रालय के अधीन इंडियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईएमपीसीएल) के कर्मचारियों ने शनिवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। कहा कि सरकार निजीकरण की जिद पर अड़ी हुई है। जबकि कर्मचारी सहित सैकड़ों ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। अगर कंपनी का निजीकरण हुआ तो इसका परिणाम काफी घातक होगा। कई परिवारों की आजीविका उनसे छिन जाएगी। कर्मचारियों ने जल्द कंपनी का निजीकरण निरस्त करने की मांग की। यहां भगवती प्रसाद जोशी, कुंदन सिंह मेहरा, मोहम्मद अब्दुल नईम, विकास बिष्ट, देव सिंह, किरन भारद्वाज, कमलेश देवी आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।